पाकुड़, मई 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित योग्य दंपति लाभुकों को परिवार नियोजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दंपतियों को बताया कि शादी के दो साल बाद पहला बच्चा एवं दूसरा बच्चा तीन साल बाद होने से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ एवं सेहतमंद रहते हैं। उन्होंने दो बच्चों के बाद बंध्याकरण करवाने की भी जानकारी दी। इस दौरान सरकार की ओर से योग्य दंपतियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने इसका प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी करने का निर्देश दिया है। मौके पर चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साहा, नित्य पाल आदि उपस्थित थे। ...