साहिबगंज, नवम्बर 18 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। इस दौरान नवदंपतियों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर नवविवाहित जोड़ों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि संतुलित परिवार ही खुशहाल परिवार होता है । कम उम्र में अधिक संतान होना न केवल मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी बोझ डालता है । इस दौरान परिवार नियोजन के विभिन्न सुरक्षित उपायों के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी । महिलाओं को अस्थायी व स्थायी दोनों प्रकार की सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। बताया गया कि परिवार कल्याण दिवस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र म...