बुलंदशहर, मार्च 2 -- सिकंदराबाद। परिवार कल्याण की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने शनिवार को लखनऊ से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के औचक निरीक्षण को पहुँची। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की नब्ज टटोली। अचानक निदेशक के अस्पताल में पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों में जाकर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कमियां मिलने पर उन्होंने सीएमएस को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों क...