साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। उद्घाटन डीसी हेमंत सती एवं एसपी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । परिवार स्वास्थ्य मेला का 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया एवं जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. किरण माला के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर डीसी ने परिवार नियोजन अपनाकर दो बच्चों तक सीमित रहने वाले लाभार्थियों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं फ्रंटलाइन वर्करों को भी सम्मानित किया गया। डीसी हेमंत सती ने कहा कि स्वास्थ्य मेला जैसे आयोजन समाज को स्वास्थ्य के ...