कौशाम्बी, अगस्त 24 -- सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर नकदी समेत लाखों का सामान चोर समेट ले गए। जानकारी होने पर परिवारवालों के होश उड़ गए। वहीं, गांव में भी सनसनी फैल गई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पूरामुफ्ती थाने के बेगमपुर गांव निवासी सूरज कुमार पुत्र मोलवी प्रसाद किसान हैं। शनिवार रात वह घर के बाहर बने अपने छप्पर में सो रहे थे। जबकि बड़े भाई अरविन्द कुमार अपने कमरे में सो रहे थे। आधी रात में चोरों ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। बगल के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से से 22 हजार रुपये नकद समेत, तीन पीतल का हंडा, तीन स्टील के बड़े टॉप, दो सोने की लॉकेट और चांदी के जेवरात समेत लगभग दो लाख रुपये का सामान पार कर दिया। उसके बाद चोरों ने राम मनोहर की दीवार में सेंध कर अंदर घुसे और कुछ क...