विकासनगर, दिसम्बर 15 -- विकासनगर, संवाददाता। भारतीय गरुड़ा संगठन की ढकरानी में हुई बैठक में समाज से नशे के उन्नमूलन के लिए जनजागरूकता अभियान शुरु करने का निर्णय लिया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नशे के विरुद्ध मुहिम सिर्फ अभियान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसका असली उद्देश्य नशे के प्रति विरोध का भाव पैदा करना है। संगठन के संस्थापक अजय कश्यप ने कहा कि आज के युवा अगर नशे की गिरफ्त में आते हैं तो वह केवल स्वयं का नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र का नुकसान करते हैं। इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है। शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर नशा एक व्यक्ति को पूरी तरह से खोखला कर देता है। इसके दुष्प्रभाव परिवार तथा समाज की जड़ों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए अब संगठन केवल सभाओं तक सीमित नहीं रहेगा, गांव की गलियों से लेकर लोगों के घरों त...