गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आर्य समाज के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे से हरिद्वार से पधारे आचार्य कृष्ण देव के द्वारा बृहद यज्ञ संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान के रूप में कृष्ण गोपाल आर्य, माधुरी देवी, विभा प्रकाश, प्रधान नंदकुमार गुप्ता, मंत्री उपकार गुप्ता, सुशील केसरी, पूनम देवी, धनंजय कुमार, रिंकी देवी, संध्या केसरी, उत्तम श्री, अनीता केसरी, माधुरी देवी, प्रीति देवी, रमादेवी, किरण देवी, कृष्ण मुरारी केसरी,जयप्रकाश केसरी ने परिवार व समाज के कल्याण के लिए आहुतियां दीं। उक्त अवसर पर जयपुर से पधारी भजनोपदेशिका ज्योति आर्य के द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए भजनों के माध्यम से उन्होंने गाया जिंदगी चार दिन का सफर है जिंदगी का भरोसा नहीं है। दुख सहने की आदत भी डालो इस खुशी का भरोसा नहीं है। कोई कितने भी कर ले यत्न ...