लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार के पास वंचितों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त संसाधन है। आवश्यकता उनको धरातल पर प्रभावी ढंग से उतारने की है। उन्होंने 'परिवार आईडी जैसी सरकारी पहल का महत्व बताया। मंत्री असीम अरुण ने बदलाव संस्था की ओर से शनिवार को आयोजित 'उपेक्षा और समावेश 2024-25 रिपोर्ट का विमोचन किया। भिक्षावृत्ति में संलिप्त लोगों की वास्तविक स्थिति को दर्शाने वाली इस सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी करते हुए, मंत्री श्री अरुण ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित तबके की वास्तविक स्थिति पर आधारित आंकड़े और रिपोर्ट आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं। उन्होंने भिक्षावृत्ति में संलिप्त लोगों की चुनौतियों को सामने लाने के लिए संस्था की प्रशंसा की। कहा...