नई दिल्ली, मई 26 -- कानून मंत्रालय के एक दस्तावेज से हुआ खुलासा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 4,01,991 मामले लंबित हैं प्रभात कुमार नई दिल्ली। अदालतों में पारिवारिक विवाद कम होने के बजाए और बढ़ते जा रहे हैं। पारिवारिक विवादों का समय से निपटारा करने के लिए देशभर में स्थापित कुल 914 परिवार अदालतों में 12 लाख 55 हजार से अधिक मामले लंबित हैं। परिवार अदालत में मुकदमों का समय से निपटारा नहीं होने से आपस में भावनात्मक तनाव बढ़ता है, जिससे विवाद का समुचित समाधान निकालने में बाधा आती है। इसका खुलासा, कानून मंत्रालय के एक दस्तावेज से हुआ है, जिसे हाल ही में संसद में पेश किया गया है। संसद में पेश अपने दस्तावेज में कानून मंत्रालय ने परिवार अदालत में लंबित मुकदमों के त्वरित और समय से निपटारे के लिए सभी मुख्यमंत्रियों और सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्याया...