मैनपुरी, मई 3 -- कस्बा स्थित कोतवाली में सीओ भोगांव द्वारा परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। सीओ ने कहा कि दंपति के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले झगड़ों, मनमुटाव को लेकर अब मैनपुरी आने-जाने की कवायद नहीं करनी होगी। थाने में ही बिठाकर दंपति के बीच आपसी मनमुटाव को दूर किया जा सकेगा। परिवार काउंसिलिंग से सैकड़ों परिवार टूटने से बच जाते हैं। केंद्र उनकी जिंदगी में फिर से रंग भरने का काम करता है। शनिवार को अपराह्न थाना परिसर में स्थापित परिवार परामर्श केंद्र पर सीओ कहा कि केंद्र पर ऐसे दंपतियों का सुलह समझौता कराया जाता जिनके बीच मनमुटाव, झगड़ा है और वे काउंसलिंग के लिए तैयार है। पूर्व से ही महिला थाने में स्थित परिवार परामर्श केंद्र अच्छा काम कर रहा है। परामर्श केंद्र बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है। जहां पर आने वाले द...