रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- सितारगंज, संवाददाता। एक्वा पार्क को आवंटित भूमि पर बसे परिवारों को अन्यत्र बसाकर पट्टे देने की मांग को लेकर प्रह्लाद पल्सिया में ग्रामीणों का दिन-रात चल रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। बंगाली समिति के सदस्यों भी धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी सूरत में बंगाली समुदाय के घर उजड़ने नहीं दिए जाएंगे। इसके लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्वा पार्क निर्माण के लिए वर्ष 2022 में तत्कालीन एसडीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में जमीनी हकीकत को छिपाकर भूमि को बंजर भूमि दर्शाया गया। रिपोर्ट में बिजली कनेक्शन, सरकारी जल स्रोत और खेतों की फसलों का उल्लेख तक नहीं किया गया। वक्ताओं का कहना था कि वर्षों से रह रहे किसानों के पुनर्वास की कोई व्यवस्...