औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज गांव में रविवार शाम पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार के 31 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार ने घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर किसी जहरीले पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी तो परिजन घबराकर उसे आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...