पीलीभीत, सितम्बर 19 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी ओमकांति पत्नी मुकेश मिश्रा ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 16 सितंबर को शाम सात बजे उसके पति घर पर नहीं थे। तभी मामूली कहासुनी को लेकर उसकी चचेरी नंद मधुरानी पुत्री सोमदत्त ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर मधु और उसकी मां सोमवती ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई। दोनों महिलाओं ने उसकी जान से मारने की धमकी भी दी है। परिवार के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पति के आने के बाद उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...