लोहरदगा, दिसम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुरुवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला और एक छात्रा ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी की कोशिश की। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। कुडू थाना क्षेत्र की महिला ने शराब पीकर हंगामा कर रहे पति से तंग आकर सीरप की पूरी शीशी गटक ली। दूसरा मामला पेशरार थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग लड़की, जो कैरो थाना क्षेत्र में अपनी फुआ के घर रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रही थी, बीते दिन अपनी मां के बुलाने पर गांव आई हुई थी। बताया जाता है कि छात्रा के गांव से इंटर कॉलेज की दूरी लगभग सात से आठ किलोमीटर और जंगल से भरा है। रोज का आना-जाना कठिन होने के कारण परिजनों ने उसे पढ़ाई के लिए रिश्तेदार के घर भेजा था। गुरुवार को किसी घरेलू कार्य को लेकर मां-बेटी के बीच विवाद हुआ। विवाद से आहत होक...