अमरोहा, सितम्बर 13 -- परिवारिक रंजिश में 40 वर्षीय बावर्ची फहीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात शहर के मोहल्ला चकली में अंजाम दिए गोलीकांड से हड़कंप मच गया। मामले में पड़ोस में रहने वाले चार सगे भाइयों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी-एसएसपी भी घटनास्थल पहुंचे थे। तनाव के चलते मोहल्ले में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चकली में स्व.महबूब और वली अहमद के मकान आस-पास बने हैं। दोनों परिवार एक ही बिरादरी के हैं, दूर के रिश्तेदार भी हैं। जिनमें बीते कई साल पुरानी रंजिश चली आ रही है। स्व.महबूब का बेटा फहीम पेशे से बावर्ची है। उसके परिवार में पत्नी शहजादी के अलावा तीन बच्चे हैं। शुक्रवार देर रात फहीम कहीं रिश्तेदारी में जा रहा था। एफआईआर के मुताबिक जैसे ही वह पास के मोहल्ला काजीजादा ...