बदायूं, मई 13 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मोहल्ले के रहने वाले मनोज 40 वर्ष पुत्र महेंद्र ने सोमवार शाम पारिवारिक विवाद के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। जब परिजनों ने मनोज को फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की...