बक्सर, मई 5 -- बोले रामबिहारी कल्याण के लिए बहुत सी योजनाओं का धरातल पर उतारा पूरे शाहाबाद से लेकर यूपी व झारखंड के लोगों को फायदा डुमरांव, निज संवाददाता। पुरूषार्थ से राजनीति होनी चाहिए, जातिवाद से नहीं, जदयू नाम की पार्टी रह गई है। चुनाव में टिकट पाने के लिए सभी लगे हैं। लेकिन, उम्मीदवार को प्रिय नहीं लोकप्रिय होना होगा। तभी कामयाबी उसके कदम चूमेंगी। उक्त बातें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामबिहारी सिंह ने नगर के नया थाना के पास एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। मैने अपने राजनीतिक जीवन में लोगों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाओं का धरातल पर उतारा है। जिसमें एक डुमरांव का बाईपास रोड भी है। आज बाईपास रोड पर काम हो रहा है। जिससे जिले ही नहीं, पूरे शाहाबाद से लेकर यूपी और झारखंड के लो...