मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- कोटवा/हरसिद्धि (पू.चं.), हि.टी.। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में परिवारवाद करने वाले विकास की राजनीति का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से लाना है ताकि विकास के काम में तेजी लायी जा सके। कल्याणपुर विस क्षेत्र में कोटवा के जसौलीपट्टी व हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा प्रत्शायिशों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में धामी ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने कल्याणपुर में भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को गप्पू और राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दोनों का गठबंधन जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरी भरना...