लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग कौशलपुरी स्थित बाबा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन कथा वाचक पं. भव्य शंकर अवस्थी ने मंगलाचरण के साथ कथा की शुरुआत की। आचार्य भव्य शंकर ने बताया कि श्रीराम कथा हमें जीवन में कुछ करने की सीख देती है। समाज, परिवार के प्रति हमारे दायित्व का ज्ञान कराती है। साथ ही जो इस संसार रूपी सागर से पार जाना चाहते हैं, श्रीराम कथा उनके लिए सुदृढ़ नौका के समान है। इस मौके पर जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...