गोपालगंज, नवम्बर 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम पवन कुमार सिन्हा सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करेंगे और इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।वहीं डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में बड़ी बाधा बनता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता फैलाकर उन्हें व्यसनमु...