गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की ओर से बिछिया में आयोजित संगोष्ठी एवं मातृ वंदन कार्यक्रम में महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि नारी शक्ति ही परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति का आधार है। हिंदू परिवारों का टूटना भारतीय संस्कृति के लिए खतरा है। महिला थाना की सह प्रभारी सुनीता सिंह और विशिष्ट अतिथि इंद्रासन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। संचालन प्रियंका ने किया और महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा पल्लू ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...