गिरडीह, अगस्त 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव की एक महिला के द्वारा दायर परिवाद पत्र के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 85/25 के तहत नौ लोगों पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने, निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ करने और जेब से 10 हजार रुपये निकाल लेने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। गिरिडीह न्यायालय में परिवाद पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि 3 जुलाई की सुबह गांव के धर्मेन्द्र दास, सुरेंद्र दास, इंद्रदेव दास, अर्जुन दास, सोनू दास सहित कुल नौ लोगों ने उससे रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की गई और उसके निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की गई। साथ ही 10 हजार रुपये भी निकाल लेने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...