बाराबंकी, मई 15 -- बाराबंकी। लखनऊ से बाराबंकी के लिए पहली बस सेवा शहर के पुराने बस स्टेशन तक 15 मई 1947 में शुरू हुई। तब से आज तक परिवहन सेवा का विस्तार होते होते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गई। पहली बार परिवहन निगम का स्थापना दिवस गुरुवार को उसी पुराने बस स्टेशन पर मनाया गया। एआरएम से लेकर केंद्र प्रभारी, टीआई व व्यवस्थापाक ने निगम की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। एआरएम जमीला खातून ने बताया कि परिवहन निगम की प्रथम बस का संचालन 15 मई 1947 को लखनऊ बाराबंकी के मध्य हुआ था। बाराबंकी बस स्टेशन परिवहन निगम की गौरवशाली विरासत है। ऐतिहासिक वर्षगांठ सेवा का 79 वर्ष का सफर 15 मई 1947 यादों के साथ भविष्य की ओर अग्रसर है। परिवहन निगम बाराबंकी परिवार गुरुवार को पुराने बस स्टेशन पर वर्षगांठ मना रहा है। केंद्र प्रभारी सुशील क...