बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस क्रम में वाणिज्यकर बोकारो, बेरमो, निबंधन विभाग बोकारो, बेरमो, खनन, उत्पाद, नगर निगम, परिवहन सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य एवं विगत माह के प्रदर्शन की क्रमवार जानकारी ली। राजस्व संग्रहण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने उत्पाद एवं परिवहन विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि ये विभाग राजस्व अर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतः दोनों विभाग विशेष रणनीति बनाकर कार्य करें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहल करें। दोनों विभागों का राजस्व संग्रहण का प्रदर्शन...