हरदोई, जुलाई 13 -- हरदोई। राज्य सड़क परिवहन निगम एक बार फिर संविदा पर महिला परिचालकों के लिए भर्ती का सुनहरा अवसर लेकर आया है। राज्य सड़क परिवहन निगम संविदा पर महिला परिचालक की भर्ती कर हजारों युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुका है। संविदा पर महिला परिचालकों को रखने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों को ले जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी और रिक्त पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई के प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को होने वाले रोजगार मेले की तैयारी की जा रही हैं। मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एनसीसी बी प्रमाण पत्र भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र...