चंदौली, मई 17 -- पीडीडीयू नगर। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके तहत अवैध रूप से मानकों की अनदेखी करने वाले कुल 31 वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई। जिनसे चार लाख रुपए की राजस्व वसूली हुई। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान एआरटीओ ने तीन डग्गामार बसों को सीज कर दिया, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रही थीं। इसके अलावा, ओवरलोड 10 ट्रकों का भी चालान किया गया। जबकि डेढ़ दर्जन सवारी वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। इन वाहनों में चालक बिना लाइसेंस और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन चलाते मिले थे। जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में थी। एआरटीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालो...