रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अप्रैल में प्रवर्तन कार्य के तहत सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 11,915 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 3,028 वाहनों के चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान 185 वाहन बंद किए गए और कुल 49,19,950 रुपये का संयोजन शुल्क के रूप में वसूले गए। सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 7,55,020 रुपये की कर प्राप्ति हुई। भारी वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई, जिसके चलते 870 भार वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा 140 वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के, 311 बिना कर अदा किए और 237 चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस पकड़े गए। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और राजस्व हानि को रोक...