काशीपुर, सितम्बर 22 -- काशीपुर। बाहर की गाड़ियों के द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर से दिल्ली एनसीआर के लिए सवारी उठाने का स्थानीय टैक्सी यूनियन ने विरोध किया है। इसके बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आया और परिवहन विभाग ने चार बाहरी गाड़ियों को सीज कर दिया। सोमवार को एआरटीओ संदीप वर्मा ने स्थानीय टैक्सी यूनियन की मांग पर रेलवे स्टेशन के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली एनसीआर की सवारियां भरते चार बाहरी वाहनों को चीज कर दिया। साथ ही चेतावनी दी की नियम विरुद्ध जो भी सवारिया स्टेशन के बाहर से उठाएगा। उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...