चम्पावत, नवम्बर 30 -- चम्पावत परिवहन विभाग की ओर से चलाए गए दो दिनी सड़क सुरक्षा अभियान में 199 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान एक नाबालिग को वाहन चलाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की गई। नाबालिग के वाहन चलाने पर अभिभावक को लिखित माफी मांगनी पड़ी। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभियान संचालित किया गया। एआरटीओ मनोज बगोरिया ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर सघन निरीक्षण किया गया। एआरटीओ ने जनसामान्य से अपील की कि सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं, दोपहिया वाहन में हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें और गलत दिशा में वाहन न चलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...