चंदौली, जुलाई 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। परिवहन विभाग ने मंगलवार को अभियान चलाकर हाइवे सहित कई जगहों पर चार स्कूली बसों का फिटनेस न होने पर चालान कर दिया। परिवहन विभाग एक से लेकर 15 जुलाई तक स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस दौरान परिवहन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार ब से नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि स्कूलों के बसों की जांच करने पर चार बसों का चालान किया गया। विद्यालय के बसों को 25 बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। इसमें फायर, फर्स्ट एड बॉक्स, बच्चों का सीट बेल्ट, विंडो रेलिंग, एसएलडी कैमरा, ड्राइवर ड्रेस, अटेंडेंस ड्रेस, बस पर प्रबंधक/ प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर इत्अंकित होना चाहिए। परिवहन विभाग के कर्मचारियोंं की ड्यूटी प्रत्येक स्कूल में लगाई गई है। कर्मचारी सभी स्कूल की बसों की जांच करने के ...