धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से ओवरस्पीडिंग जागरुकता सप्ताह रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ अभियान चलाया गया। शहर के सिटी सेंटर चौक के पास चारपहिया, दोपहिया, ऑटो तथा टोटो चालकों को वाहनों के तेज गति से होने वाले नुकसान, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने तथा वाहन चलाते समय सामने वाले वाहन से हमेशा उचित दूरी बनाए रखने के बारे में बताया। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर ऐनालिस्ट अमरेश कुमार तथा आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...