हरिद्वार, सितम्बर 22 -- सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और आमजन को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने सोमवार को सिडकुल क्षेत्र से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत प्रमुख पेट्रोल पम्पों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग ने पेट्रोल पम्प संचालकों से स्पष्ट कहा है कि बिना हेलमेट आने वाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। विभाग का मानना है कि यह पहल जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करेगी और दुर्घटनाओं में कमी लाने में मददगार साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...