रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर। सड़क सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाते हुए 11 वाहनों का चालान कर सीज कर दिया। इस दौरान विभाग ने करीब दो लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला। सीज किए गए वाहनों में छह ओवरलोड वाहन शामिल हैं, जबकि दो ऑटो और तीन अन्य वाहन बिना फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स और प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलते पकड़े गए। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। टीम में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह सुपयाल, महेंद्र सिंह, मनोज भंडारी, गणेश जोशी और रवि क्वीरा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...