कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड, टैक्स न जमा करने वाले वाहनों के विरुद्ध 20 जून से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान 26 जून की रात तक एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल व पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी की ओर से 17 ओवरलोड वाहनों व दो जेसीबी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप है। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एआरटीओ व पीटीओ द्वारा 20 जून से जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। छह दिनों के अभियान के दौरान अधिकारीद्वय ने 15 ओवरलोड वाहनों को सम्बंधित थाने में सीज कराते हुए दो का ऑनलाइन चालान किया। इसके अलावा ओसा मंडी में दो जेसीबी भी सीज किया। इसमें पश्चिम शरीरा में दो, ओझा मंडी में दो, कोखराज में चार, तिल्हापुर चौकी में दो व देवीगंज कड़ा में एक वाहन सीज किया। इसके अ...