जामताड़ा, सितम्बर 28 -- परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम जामताड़ा,प्रतिनिधि। परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आए लोगों तथा काफी संख्या में युवाओं को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई। मौके पर जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी विंग के कर्मचारियों ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं और किसी भी छोटे बच्चों को बाइक ना दें। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों को भी निर्देश दिया गया कि आप गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करें। इस दौरान इसके फायदे की भी जानकारी दी गई। मौके पर ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्ता...