काशीपुर, अगस्त 28 -- काशीपुर। केलामोड़ के पास सड़क हादसों में जनहानि को काम करने तथा घायलों को त्वरित सहायता दिए जाने को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा फर्स्ट रिस्पोंडर्स कार्यक्रम किया गया। जहां पर छात्र-छात्राओं और आम जनमानस को जागरूक किया गया। गुरुवार को परिवहन विभाग के द्वारा रामनगर रोड स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम हुआ। एआरटीओ विमल पांडेय ने सड़क दुर्घटना में जनहानि को न्यूनतम करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में बताया। इस दौरान लगभग 350 लोग मौजूद रहे।लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां एसडीआरएफ के अमित कुमार, विचित्र शर्मा, डॉ. हिमांशु चौधरी, अभिनव अग्रवाल, योगराज सिंह, एआरटीओ पूजा नयाल, एआरटीओ रितु तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...