गढ़वा, अगस्त 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तर पर बाल संरक्षण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाल अधिकारों के संरक्षण एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य तिवारी ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा के लिए सभी विभागों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उप्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर पूरी तरह रोक लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि जिले में संचालित बिना रजिस्टर्ड स्कूलों का शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः शिक्षा से जोड़ा जाए। सा...