सिमडेगा, मार्च 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग में एक बार फिर अवैध वसूली का मामला तुल पकड़ा है। डीटीओ संजय कुमार बाखला के अनुसार भोला प्रसाद नामक एक युवक विभाग को बदनाम करने की नियत से गलत विडियो बनाकर उसे सोशल मिडिया में वायरल कर रहा है। मंगलवार को डीटीओ संजय बाखला ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवात्र्ता आयोजित कर बताया कि विभाग को बदनाम करने वाले और सरकारी काम में बाधा डालने वाले युवक भोला प्रसाद एवं अज्ञात युवको पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सोमवार की रात्रि वे अपने विभागिय कर्मियो के साथ राजस्व वसूली को लेकर वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में वे शौच के लिए कुछ देर के लिए जांच स्थल से चले गए थे। इसी समय भोला अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और कर्मियो को धमकाते हुए उनका विडियो बनाने...