बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सीआरपीएफ कैंप में हुआ चलंत दस्ता का दीक्षांत परेड समारोह सीआरपीएफ के कमांडेंट ने ली परेड की सलामी फोटो : राजगीर परेड-राजगीर के सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को परेड की सलामी लेते कमांडेंट विनय कुमार त्रिपाठी। राजगीर, निज संवाददाता। सीआरपीएफ कैंप के परेड ग्राउंड में मंगलवार को परिवहन विभाग के चलंत दस्ता का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। टीडीबीजीएमएस चलंत दस्ता के 218 सिपाहियों ने दायित्व निभाने की शपथ ली। इनमें 193 पुरुष व 25 महिला शामिल हैं। सीआरपीएफ के कमांडेंट सह मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी ने परेड की सलामी ली। छह महीने के प्रशिक्षण में इन्हें विभिन्न चुनौतियों से निपटने की तैयारी करायी गयी। कमांडेंट ने कहा कि सम-सामयिक चुनौतियों से निपटने, विद्रोहिया का सामना करने और विकसित युद्धक प्रणाली से मुकाबला ...