भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। परिवहन व्यवस्था में सुधार को लेकर शुक्रवार को सर्किट हाउस में अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने हेलमेट न पहनने (हेलमेट-शकिंग), ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ दफ्तर में बैठने से काम नहीं चलेगा। अधिकारियों को सड़क पर उतरकर निगरानी करनी होगी। अपर मुख्य सचिव ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों और प्रमुख सड़कों पर अभियान चलाया जाए ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी निर्देशों को लेकर एक सख्त सर्कुलर एक-दो दिनों में जारी किया जाएगा। वहीं इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड और परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्ष...