अमरोहा, मार्च 13 -- होली पर परिवहन विभाग के दावे और इंतजाम धरातल पर धड़ाम नजर आए। बसों को लेकर यात्रियों के बीच मारामारी का आलम रहा। घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को बसें मिल सकी। मजबूरी में बहुत से यात्रियों को डग्गामार वाहनों के जरिए सफर करना पड़ा। होली पर नौकरीपेशा व छात्र घर लौट रहे हैं। ऐसे में बसों में भीड़ का आलम भी बढ़ गया। इसके उलट रोडवेज स्तर पर की गई तैयारियां नाकाफी साबित हुईं। गजरौला चौपला पर सैकड़ों की संख्या में यात्री बसों के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए। बसों का संचालन कम रहा साथ ही जो बसें संचालित थीं, उनमें भी भीड़ रही। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान बहुत से यात्रियों ने डग्गामार वाहनों से जोखिमभरा सफर तय किया। वहीं गजरौला चौपला के अलावा रोडवेज बस अड्डा, इंदिरा चौक आदि स्थानों पर भी दिनभर यात्रि...