हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार की शाम समामई पर रोडवेज बस व टैंकर की भिंड़त के बाद मौके परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक अधिकारियों ने हादसें के कारणों को पता लगाया। आरएम, एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर जमे रहे। गुरुवार की शाम को समामई के निकट बुध्दबिहार डिपो व टेंकर की भिडंत हो गई। भिडंत के बाद कई लोग काल के गाल में समा गए। डेढ दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसें की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। शाम को रोडवेज के एआरएत सतेंद्र वर्मा, एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद, एआरएम बुध्दबिहार डिपो मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुचंकर अधिकारियों ने हादसे का कारण जाना। साथ ही अधिकारियों की मानें तो सामने बाइक वाले को बचाने के चलते यह घटना हुई है। देर रात तक अधिकारी मौके पर घायल यात्रियों व मृतकों की सूची तैयार करने में जुटे...