लखनऊ, फरवरी 12 -- परिवहन विभाग की वेबसाइट पर 50 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं अब हिन्दी में भी उपलब्ध हैं। हालांकि, विकल्प अंग्रेजी में ही भरने पड़ रहे हैं। कन्नड़ और तमिल का भी विकल्प आवेदकों को मिल रहा है। परिवहन विभाग की वेबसाइट अंग्रेजी में होने की वजह से आवेदकों को दिक्कतें हो रही थीं। अंग्रेजी की कम जानकारी होने या नहीं होने की वजह से आवेदकों को साइबर कैफे जाना पड़ रहा था। वहां पर दलालों का सिंडिकेट उनसे वसूली कर रहा था। इसकी कई शिकायतें आईं। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने सबसे पहले वेबसाइट को हिन्दी में किए जाने की कवायद शुरू की। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) और एनआईसी से पत्राचार कर अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी का भी विकल्प दिया गया। सके अलावा कन्नड़ और तमिल का भी विकल्प दिया जा रहा है। विवरण अंग्रेजी में ही भरना होगा आवेदकों...