नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा। ऐसे वाहन मालिक जिनका सही मोबाइल नंबर परिवहन विभाग में दर्ज नहीं है वे इसे दुरुस्त करा सकते हैं। परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर सही नंबर दर्ज कराने की सुविधा है। इसमें वाहन मालिक और ड्राइविंग लाइसेंस, दोनों ही व्यवस्थाओं में नंबर दर्ज कराने की व्यवस्था है। परिवहन विभाग के अनुसार गलत नंबर दर्ज होने पर व्यक्ति परिवहन संबंधी तमाम सुविधाओं से वंचित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...