उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव। मध्य प्रदेश से लंबी दूर तय कर उन्नाव नवीन मंडी में एसी बस से उतारे गए प्यास में परिवहन विभाग की मूक सहमति साफ दिख रही है। क्योंकि माल वाहक वाहन में डीसीएम को कागजों पर दिखाकर एसी बस में लदे प्याज का सफर कुछ मिनटों व घंटों का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से उन्नाव तक रहा। इस बीच रास्ते भर जांच के लिए तैनात रहने वाली टीम की इस पर नजर नहीं पड़ी इसे इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्नाव तक इसके पहुंचने के पीछे सीधे तौर पर पहले परिवहन और फिर डीसीएम के कागज दिखाने पर भी नवीन मंडी में एसी बस को प्रवेश देने में मंडी समिति की सांठगांठ दिख रही है। जिसकी जांच होना जरूरी है। शुक्रवार की शाम को लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित नवीन मंडी पर एसी बस में 70 से अधिक बोरे प्यास से लदे देखे गए। जबकि यह प्याज जिस वाहन से उतरना था वह कागजों पर डीसीएम ...