संतकबीरनगर, अक्टूबर 23 -- बघौली, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ परिवहन विभाग की निरीक्षण टीम ने मेंहदावाल रोड पर स्थित बघौली ब्लाक क्षेत्र के बघौली और करैली चौराहे पर निगम की बसों का औचक निरीक्षण किया। बिना टिकट कर रहे तीन यात्रियों के पकड़े जाने पर कन्डक्टर पर टिकट का दस गुना जर्माना ठोंक दिया। जिस पर करैली चौराहे पर टीम का विरोध कर यात्रियों ने खूब हंगामा किया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ के निरीक्षक रविन्द्र प्रकाश की तीन सदस्यीय टीम ने मेंहदावल रोड पर स्थित बघौली और करैली चौराहे पर आधा दर्जन रोडवेज की बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान करैली चौराहे पर टीम के निरीक्षण के समय बसों में तीन से चार यात्रियों का बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिस पर टीम ने सम्बंधित बस कन्डक्टर पर टिकट का दस गुना रेट जोड़ जुर्माना ठोंक दिया। यात्रियों ने यह देख...