रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर। परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस, बीमा और टैक्स के संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए 60 चालान काटे और 59 ई-रिक्शा सीज किए हैं। साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बुधवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शहर में ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। जांच के दौरान कई चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिले। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई चालक अपने ई-रिक्शा लेकर सड़कों से गायब हो गए। टीम में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक महेंद्र सिंह, परिवहन आरक्षी रवि क्वीरा, डिंपल सिंह और गौरव खाती शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...