हरिद्वार, जून 28 -- जिले में एआरटीओ कार्यालय की ओर से 23 से 28 जून तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 103 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही वाहन चालकों से करीब 15 लाख का राजस्व भी वसूला। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि अभियान में कुल 1819 वाहनों के चालान किए गए। ओवरलोडिंग में 25 वाहनों को सीज़ किया गया। उन्होंने बताया कि केवल ओवरलोडिंग वाहनों से 15.36 राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है। बताया कि इसके अतिरिक्त 55 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए गए। नियमों की अनदेखी करने वाले पर 103 वाहनों को सीज़ किया गया। ये वाहन बिना वैध परमिट, बीमा, फिटनेस या आवश्यक दस्तावेजों के पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...