मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परिवहन विभाग का पटना से ही सर्वर डाउन हो गया। इससे सोमवार को लर्निंग व फाइनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक भी चालान नहीं कटा। इससे लोग साइबर कैफे में भटकते रहे। विभाग की ओर से बताया गया कि सर्वेर में कोई खामी आ गयी थी। इसके चलते चालान निर्गत नहीं हो पा रहा था। इससे लोगों को परेशानी हुई। तकनीशिन उसे दुरुस्त करने में जुटे हैं। रात तक ठीक हो सकेगा। मंगलवार से काम सुचारु हो सकेगा। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में प्रतिदिन 400 लर्निंग लाइसेंस के लिए चालान की बुकिंग और फाइनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट की बुकिंग होती है, जो नहीं हो सका। सर्वर की समस्या मुजफ्फरपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...