मिर्जापुर, मई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। परिवहन विभाग का सर्वर फेल होने से मण्डल के तीनों जिलों में लाइसेंस और वाहनों के फिटनेस के साथ ही बकाया टैक्स भी नहीं जमा कराया जा सका। इससे परिवहन विभाग को जहां राजस्व की क्षति उठानी पड़ी। वहीं वाहन मालिकों और लाइसेंस बनवाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते दो दिनों से सर्वर ठप होने के कारण मण्डल के तीनों जिलों में लगभग छह सौ लाइसेंस नहीं बनाया जा सका। वहीं करोड़ों रुपये बकाया राजस्व भी नहीं जमा हो पाया। परिवहन विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर लाइसेंस बनाने, वाहनों के फिटनेस व आन लाइन बकाया टैक्स जमा कराने के लिए लगाया गया सर्वर शुक्रवार की सुबह से ही फेल हो गया है। सर्वर फेल हो जाने से विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों के परिवहन विभाग के कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया है। आरटीओ (प्रशासन)...